हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 13 नई सहकारी समितियां के गठन को लेकर जमीन की तलाश शुरू हो गई है। अब हर न्याय पंचायत पर एक समिति गठित होगी। वर्तमान में कुल 36 समितियों से समस्त 272 गांव जुड़े हुए हैं। ऐसे में नई समितियों के गठन को लेकर जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। अब हर न्याय पंचायत पर एक समिति गठित होगी। 88 गांव को जोड़कर बनी प्रस्तावित समितियों की सूची मेरठ कार्यालय भेज दी गई है।
इन समितियों के गठन से किसानों को राहत मिलेगी। सहकारिता विभाग से जनपद के 90 हजार से अधिक किसान जुड़े हैं जो हर वर्ष 400 करोड़ से ज्यादा का ऋण समितियों से लेते हैं। इसके साथ ही कीटनाशक, उर्वरक, बीज आदि की समितियों से मिलते हैं। जिले में कुल 49 न्याय पंचायत हैं। शासन की मंशा है कि हर न्याय पंचायत पर एक समिति गठित हो।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
