हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की श्यामपुर रोड स्थित एक कॉलोनी के रहने वाले ब्रह्मपाल सिंह से दूसरे के दो मकान अपने बताकर धोखाधड़ी से बैनामा कराकर 15 लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/11/dr.lal-pathlab.jpeg)
ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग व बिल्डिंग बनाने का काम करता है। अगस्त 2024 को विपिन निवासी गांव श्यामपुर अपने साथी पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड ऑफिसर लोकेश कुमार निवासी गांधी विहार स्टेशन रोड उनके पास आए। आरोपियों ने गढ़ रोड पर स्थित मोहल्ला सोटावाली में उन्हें दो मकान बताए थे। आरोपियों ने अपने दो मकान के बैनामे अपने तीसरे साथी मांगे निवासी गांव सैदपुर जिला बुलंदशहर के नाम होने की बात उनसे कही थी। आरोपियों की बातों पर विश्वास कर उन्होंने अनुज निवासी लज्जापुरी, दीपक निवासी गणेशपुर और अपने भाई भतीजे की मौजूदगी में आरोपियों को 25.50 लाख रुपए नकद, 5 लाख का चेक और 2 लाख आरोपी लोकेश की पत्नी रेखा के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में कुछ रुपए आरोपी ने ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/10/Raymond-fashion-store-4.jpeg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/12/chandi-dham-1.jpeg)