Saturday, January 25, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़: पूर्व प्रधान समेत दो पर मुकदमा दर्ज

हापुड़: पूर्व प्रधान समेत दो पर मुकदमा दर्ज








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनौली निवासी वीरपाल सिंह से कुछ लोगों ने मकान बेचने के नाम पर 18.99 लाख रुपए हड़प लिए। रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


गांव बदनौली निवासी वीरपाल सिंह ने बताया कि उनका खाता गांव स्थित केनरा बैंक की शाखा में है। उन्होंने ब्लॉक के पास एनक्लेव कॉलोनी में 200 वर्ग गज का एक मकान का सौदा गांव नंगोला के पूर्व प्रधान आनंद उर्फ नंदा से 40 लाख रुपए में तय किया था। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग धनराशि के विभिन्न तारीखों के 18.99 लाख रुपए के तीन चेक आरोपियों को दे दिए। इसके बाद आरोपी से प्लॉट का एग्रीमेंट कराने की बात कही। इस पर आरोपी ने अपनी पत्नी की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने के चलते कुछ समय बाद एग्रीमेंट करने की बात उनसे कहीं। उनके द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी प्लॉट को पहले से ही किसी को बेच चुका था। आरोपी ने बैंक कैशियर व बैंक प्रबंधक से साठगांठ करके उनके द्वारा दी गई धनराशि का भी भुगतान करा लिया था। रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने एससी/एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। 5 नवंबर को लगभग 12:30 बजे पीड़ित दस्तोई रोड स्थित खेत पर थे। तभी आरोपी व बालेश्वर निवासी गांव नंगोला वहां पहुंचे और मामले की शिकायत करने पर उसकी पिटाई की। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एसपी के आदेश पर पूर्व प्रधान समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!