फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां बेचने वाली मोनाड यूनिवर्सिटी के तीन कमरे सील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के अनवरपुर में स्थित मोनाड विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री व मार्कशीट बेचने का अड्डा बन गया था। मामले में गुरुवार को एसटीएफ की टीम ने एक बार फिर छापामार कार्रवाई की थी। टीम ने तीन कमरों को सील कर दिया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर एसटीएफ की टीम एक बार फिर से यूनिवर्सिटी पहुंची। इस दौरान विश्वविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी मौजूद नहीं मिले जिन्हें फोन करके बुलाया गया। काफी देर तक सभी से पूछताछ चलती रही।
मोनाड विश्वविद्यालय के चेयरमैन समेत अन्य लोगों ने फर्जी मार्कशीट, डिग्री बेचने का धंधा बना लिया था। यह खुलासा एसटीएफ द्वारा किया गया है। ऐसे में लगातार जांच जारी है। शुक्रवार की दोपहर एक बार फिर एसटीएफ की तीन सदस्यीय टीम पांच गाड़ियों में सवार होकर विश्वविद्यालय पहुंची। छापामार कार्रवाई के दौरान यूनिवर्सिटी में कोई मौजूद नहीं था जिसके बाद टीम ने सभी को फोन करके मौके पर बुलाया। विश्वविद्यालय पहुंचे कर्मचारियों से एक-एक करके दस्तावेज दिखाते हुए पूछताछ की गई। रात करीब 9:00 बजे तक पूछताछ जारी रही। इससे एक दिन पहले टीम ने यूनिवर्सिटी के तीन कमरों को सील किया था।
अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038
