हापुड़: बिना लाइसेंस कीटनाशक बेचने के मामले में धीरखेड़ा तथा गांधीगंज निवासी पर मुकदमा

0
87








हापुड़: बिना लाइसेंस कीटनाशक बेचने के मामले में धीरखेड़ा तथा गांधीगंज निवासी पर मुकदमा

हापुड़, सीमन /संजय कश्यप(ehapurnews.com): हापुड़ के गांव दोयमी स्थित एक मकान में अवैध रूप से नामी कम्पनियों के कीटनाशक रसायन बनाने व बेचने का मामला सामने आया है। मामले में देहात थाना पुलिस ने जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार की तहरीर के आधार पर हापुड़ के गांधीगंज निवासी पियूष बंसल पुत्र विनोद बंसल तथा मेरठ के धीरखेड़ा गांव के सिद्धांत कसाना पुत्र शीशराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यह घर गांव अतराड़ा के रहने वाले वरुण त्यागी का है जिसे दोनों ने किराए पर लिया हुआ था। यहां से बिना लाइसेंस के अवैध रूप से नामी कंपनियों का कीटनाशक बनाया व बेचा जा रहा था। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि टीम ने नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजें जिससे स्पष्ट हो सके की कीटनाशक निकली है या असली?
जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव दोयमी में दोयमी मंदिर मोहल्ला रेलवे फाटक के पास स्थित एक मकान में कृषि विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। दो मंजिला मकान पर हुई छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में कृषि रसायन कीटनाशक तथा कीटनाशक बनाने के उपकरण भी बरामद हुए। टीम ने कीटनाशक के नमूने लेकर लैब में भेज दिए। मौके से टीम ने सिद्धांत कसाना और पियूष बंसल से पूछताछ कि तो बताया कि यह मकान वरुण त्यागी का है जिसे उन्होंने किराए पर लिया हुआ है। टीम ने मौके से नामी कंपनियों के खाली बैग, सिलाई मशीन, चिपकाने की मशीन, तराजू कीटनाशक आदि बरामद किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कॉपीराइट एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। अंदेशा है कि इस ठिकाने पर नामी कंपनियों के डुप्लीकेट कीटनाशक बनाए व बेचे जा रहे थे। सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर किस-किस दुकानदार को यहां से कीटनाशक बेचा गया। विभाग मामले की जांच पड़ताल कर रहा है।

जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here