5.50 करोड़ से होगा दो मार्गों का चौड़ीकरण

0
137








5.50 करोड़ से होगा दो मार्गों का चौड़ीकरण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग द्वारा 5.50 करोड़ की लागत से जनपद हापुड़ की दो सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाएगा जिससे सैकड़ों की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। विभाग द्वारा 1.20 करोड़ से कुचेसर चौपला से श्यामपुर-किठोर मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। वर्तमान में इस मार्ग की चौड़ाई किसी स्थान पर तीन तो किसी स्थान पर 3.75 और कहीं पर 7 मीटर तक है। इसे अब 7 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। करीब आधा किलोमीटर लंबा यह मार्ग है। इससे हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण से बाबूगढ़ क्षेत्र से मेरठ तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
इसके साथ ही 4.30 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से जरोठी मार्ग का चौड़ीकरण होगा। डेढ़ किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर सड़क की चौड़ाई करीब 3 मीटर है जिसे बढ़ाकर 5.50 मीटर तक किया जाएगा। इन दिनों मार्गों के चौड़ीकरण से गांव किठौर, औरंगाबाद, मुक्तेश्वरा, श्यामपुर, औद्योगिक क्षेत्र जरौठी आदि इलाकों को सीधा लाभ मिलेगा।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here