हापुड़ रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का डीआरएम ने किया निरीक्षण

0
32








हापुड़ रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का डीआरएम ने किया निरीक्षण

हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हापुड़ रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का कार्य जारी है। इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार ने बृहस्पतिवार को स्टेशन का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुंदरीकरण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया और रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों और अधिकारियों को कार्य को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए निर्देशित किया। डीआरएम राजकुमार बृहस्पतिवार को दोपहर करीब दो बजे अपने स्पेशल कोच वाली ट्रेन से स्टेशन पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो पर चल रहे सौंदर्यकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई और कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद, वे फुट ओवरब्रिज पर पहुंचे और रेलवे लाइनों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से नए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद अंडरपास को बंद करने के संबंध में चर्चा की।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here