
दो पक्षों में हुए पथराव में महिला समेत तीन घायल
हापुड़, सीमन /रियाज़ अहमद(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में बुधवार को दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान जमकर विवाद हुआ और पथराव भी हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है।
थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में पुरानी रंजिश के चलते बुधवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान पथराव भी हुआ। बताया जा रहा है कि पथराव में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

























