
महिला ग्राम प्रधानों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): हापुड़ जिले के DPRC केंद्र में महिला ग्राम प्रधानों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को की गई।इस प्रशिक्षण में जिले के सभी ब्लॉकों से आई हुई महिला प्रधानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ दीपक सिंह वरिष्ठ फैकल्टी , शिव कुमार, सद्दाम एवं शहवाज़ (स्टेट कोऑर्डिनेटर) उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला प्रतिनिधियों को पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं की बेहतर समझ, नेतृत्व क्षमता और तकनीकी ज्ञान प्रदान करना है। आने वाले दो दिनों तक विशेषज्ञ प्रशिक्षक विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यावहारिक जानकारी देंगे।
कार्यक्रम के दौरान DPRC परिसर में उत्साह और सीखने का माहौल देखने को मिला।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

























