आजाद समाज पार्टी के सम्मेलन में शामिल हुए हापुड़ के हजारों कार्यकर्ता
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के रविवार को हापुड़ में सम्पन्न हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में समाज में भाईचारा स्थापित करने तथा संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में जनपद भर के कार्यकर्ता शामिल हुए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चितौड़ ने कहा कि आजाद समाज पार्टी का उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा को बेदखल करके सत्ता पर काबिज होना है और चंद्रशेखर आजाद को मुख्य मंत्री बनाना है।
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा, सपा व कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी की सदस्या ग्रहण की। सम्मेलन में वीरेंद्र रिशी, आदेश गुड्डू, वीर सिंह गौतम, सिंकदरखान, राकेश सैनी, वसीम चौधरी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

