वकीलों ने जिलाधिकारी के स्थानातंरण की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा की कार्यप्रणाली के नाखुश हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ ने रविवार को हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती को एक ज्ञापन देकर जिलाधिकारी के अन्य जिले में स्थानांतरण करने की मांग की है।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष संजय कंसल व सचिव वीरेंद्र सिंह सैनी ने विधायक को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि एसोसिएशन के तत्वावधान में अनेक अधिवक्ता 21 फरवरी को बार कांसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ता संसोधन बिल-2025 के विरोध में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन देने के लिए कलैक्ट्रेट पहुंचे थे। परंतु उन्होंने अधिवक्तागणों से ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया। घंटों इंतजार के बाद अधिवक्ता गण वापिस लौट गए। एसोसिएशन ने जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया है औऱ एक ज्ञापन देकर उनके स्थानांतरण की मांग की है। ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
