घर में सांप निकलने से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चोपला पर स्थित गांव शकरपुर में एक मकान में सांप निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी बुलंदशहर निवासी सर्प मित्र जितेंद्र शर्मा को दी गई। सत्येंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास का है। जब रमेश विकल के मकान में करीब ढाई फीट लंबा सांप घुस आया। सांप निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद सतेंद्र शर्मा को मामले से अवगत कराया। सत्येंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे जिन्होंने सांप को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर