बृजनाथपुर शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ
हापुड़, सीमन/ मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र में स्थित बृजनाथपुर शुगर मिल में बुधवार को पेराई सत्र का शुभारम्भ हुआ। नारियल फोड़कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुगर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन हुआ।
बृजनाथपुर शुगर मिल प्राइवेट लिमिटेड का मिल महाप्रबंधक, प्रबंधक गन्नाध्यक्ष आदि लोगों ने मिलकर फीता काट कर चैन में गन्ना डालकर नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483