मौसम ने ली करवट, हुई बूंदाबांदी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की तड़के बूंदाबांदी होने से मौसम बदला हुआ है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है।
कुछ दिनों से तेज धूप खिलने की वजह से सर्दी का असर काफी कम हो गया था। जनपद में पिछले दिनों से निकल रही खिलखिलाती धूप से लोगों को सर्दी से काफी राहत मिली लेकिन गुरुवार की तड़के मौसम ने करवट ली। आसमान में बादल छा गए और बूंदाबांदी होने लगी। तड़के करीब 4:00 के आसपास जनपद हापुड़ के हाफिजपुर, हापुड़, पिलखुवा, बाबूगढ़ आदि क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा। संभावना है कि गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
