ट्रैफिक दरोगा ने खोया मोबाइल मालिक तक पहुंचाया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ में तैनात टी एस आई नरेश कुमार को मंगलवार को रामलीला ग्राउंड में एक फोन पड़ा मिला।उन्होंने फोन को आसपास के लोगों को दिखाकर पूछा लेकिन जब कहीं से उन्हें उस फोन की जानकारी नहीं मिली कि फोन किसका है। कुछ ही देर बाद उद्देश निवासी मलकपुर फोन के बारे मे पूछते हुए आया फ़िर टी एस आई नरेश कुमार ने फोन मलिक को फोन की डिटेल लेते हुए उस फोन को उसके हाथ में सौप दिया l
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा