हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अनुदान पर मिलने वाला गेहूं सरकारी गोदाम पर समाप्त हो चुका है जिसके चलते किसानों को मजबूरन 7,000 पर प्रति कुंतल की दर से बीज खरीदना पड़ रहा है जबकि 303 बीज सरकारी गोदाम पर मात्र 4090 रुपए प्रति कुंतल की दर से मिल रहा है जिसमें 50% का अनुदान दिया जाता है। यह बीज किसानों को मात्र 2045 रुपए प्रति कुंतल से मिलता है। जिले के किसानों को सबसे अधिक 303 बीज की मांग रहती है लेकिन यह बीज गोदाम पर पिछले कई दिनों से समाप्त पड़ा हुआ है। जिले में इस समय गेहूं की बुवाई का दौड़ चल रहा है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से गेहूं की बुवाई शुरू होने के बाद दिसंबर के मध्यान्ह तक चलेगी। सरकार किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराती है। मगर समय से पूर्व ही बीज समाप्त हो गया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606