पुजारी का शव गंगा में तैरता मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट में गंगा में एक पुजारी का शव तैरते हुए पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुजारी तीर्थ यात्रियों को तिलक लगा कर अपना गुजरा करता था। गाजियाबाद निवासी बुजुर्ग पुजारी विष्णु पंडित ब्रजघाट तीर्थनगरी की गजरौला वाली साइड में जलधारा के पार गंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को तिलक चंदन लगाने का कार्य करते थे। जिनकी बुधवार की भोर होने पर संदिग्ध दशा में मौत हो गई। ब्रजघाट पुल के पांचवें पिलर के पास गंगा की जलधारा में पुजारी विष्णु पंडित का शव तैरता हुआ देख डुबकी लगा रहे श्रद्धालुओं में हडकंप मच गया। तिलक चंदन लगाने वाले पुजारी की संदिग्ध दशा में मौत होने से तीर्थनगरी में हर तरफ अफरी तफरी के साथ ही लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव आनन फानन में मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने गोताखोरों की मदद से पुजारी का शव गंगा की जलधारा से बाहर निकलवा लिया। प्रारंभिक तौर पर काफी देर तक जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
