सेवादल यंग ब्रिगेड के नवनियुक्त प्रदेश सचिव निसार पठान खान का हुआ स्वागत
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):सेवादल यंग ब्रिगेड के नवनियुक्त प्रदेश सचिव निसार पठान खान का पीर बहाउद्दीन पर लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इसी बीच सेवादल यंग ब्रिगेड के नवनियुक्त शहर मुख्य संगठक संदीप कुमार का भी स्वागत किया गया। सेवादल यंग ब्रिगेड के नवनियुक्त प्रदेश सचिव निसार पठान ने कहा हैं कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद पांडे ने उन्हें जिस उम्मीद और आशा के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी हैं। वह अपनी इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और पार्टी की विचारधारा के साथ निभाएंगे।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी, सेवादल यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अतिकूर रहमान सैफी, सद्दाम, विशाल भाटी, हारून सिद्दीकी, एडवोकेट शहजादा चौधरी, पूर्व सभासद ऐजाज अहमद, कुसुम लता, देवेंद्र कुमार, सविता गौतम, जलज तेवतिया, चांद, मुजम्मिल, जिया उल रहमान, दिलशाद सैफी, विनोद कर्दम, सादिक कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
