मेरठ रेंज में बकरीद पर रहेगी कड़ी पुलिस सुरक्षा,ड्रोन रखेगा निगरानी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मेरठ रेंज में बकरीद पर पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है और गुंडा तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।पुलिस प्रेसनोट के अनुसार ईद-उल-जुहा के अवसर पर परिक्षेत्र के चारो जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत एवं हापुड़ में कुल 487 ईदगाह तथा 981 मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी, जिसमे जनपद मेरठ मे 164 ईदगाह व 515 मस्जिद, बुलन्दशहर मे 171 ईदगाह व 213 मस्जिद, बागपत मे 68 ईदगाह व 205 मस्जिद तथा जनपद हापुड़ मे 84 ईदगाह व 48 मस्जिदो मे नमाज अदा की जायेगी ।
ईद के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु परिक्षेत्र के जनपदो में 08 अपर पुलिस अधीक्षक, 25 सीओ, 95 निरीक्षक, 820 उ0नि0, 1250 मु0आ0, 1635 आरक्षी, 1005 हो0गार्ड/पीआरडी एवं 02 कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है।
परिक्षेत्र में कुल 84 स्थानो को संवेदनशील/ हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें जनपद मेरठ में 21, बुलन्दशहर में 43, बागपत में 05 एवं हापुड में 15 स्थानो को चिन्हित किया गया है । इनके सुरक्षार्थ 27 जोन, 100 सैक्टर एवं 49 क्यूआरटी स्थापित की गई है।
त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतू परिक्षेत्र की सभी जनपदीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी/ धर्म गुरू/ शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ 128, अन्य विभाग जैसे नगर निगम, स्वास्थय, विद्युत विभाग आदि के साथ 99 एवं आयोजको/ संचालको के साथ 9 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई हैं।
त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।उन्होने कहा है कि सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों और भीड-भाड वाले स्थानो का सीसीटीवी कैमरो द्वारा कवरेज सुनिश्चित किया जाए। संवेदनशील और मिश्रित आबादी क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए और अधिक से अधिक पैदल गश्त भी किया जाए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 8979824365
