पंजाबी समाज के मेधावी छात्र सम्मानित

0
25








पंजाबी समाज के मेधावी छात्र सम्मानित
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पंजाबी सभा समिति (रजि) हापुड़ द्वारा दसवीं और बारहवीं परीक्षा में उत्तीर्ण पंजाबी समाज के 38 बच्चों को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम गुरुद्वारा सिंह सभा अतरपुरा चौपला हापुड़ में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉक्टर) राकेश अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी रानी कमलेश अग्रवाल तथा थेरेपिस्ट श्रीमती सपना साहनी ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा किये, बच्चों को भविष्य में और अच्छे मार्क्स लाने और जीवन में समाज और देश के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में सभा के कोषाध्यक्ष मदन भसीन, संरक्षक सुभाष सहगल
, बलदेव चुग,सुरजीत सिंह आहूजा तथा जतिन (विन्नी) साहनी, तरुण बाटला, संजय सहगल, प्रवीण सेठी, विनोद थापर, विनय अरोड़ा, राजीव चुग. कृष्ण गोपाल चुग (पाली भैया), दिनेश पाहवा, पत्रकार विजय शर्मा, हरपाल सिंह, विशाल मल्होत्रा, आयुष चावला, अमित (सोनू) आहूजा, संदीप सिंह अनेजा, परमजीत सिंह, संजय छाबड़ा, प्रीतम दुआ, राजेंद्र आहूजा, चरण सिंह मखीजा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन भारत खरबंदा ने किया।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा ने उपस्थित जनों का धन्यवाद किया।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 8979824365




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here