हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के पिलखुवा की एलिवेटेड रोड पर स्थित पिलर नंबर 132 के पास फ्लाईओवर में तरेड आने पर टीम मौके पर पहुंची और समय रहते इसकी मरम्मत की। इतियातन के तौर पर तुरंत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। मामला शनिवार का है जब पिलखुवा की एलिवेटेड रोड पर स्थित पिलर नंबर-132 के पास फ्लाईओवर में दरार देख विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। दरार आगे न बढ़े इसे देखते हुए मरम्मत की गई है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400
