नगर पालिका ने सफाई वाहनों की मरम्मत पर करोड़ों खर्च किए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग ने चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो हर किसी को हैरत में डाल देगी। परिषद ने सफाई व्यवस्था में लगे वाहनों की मरम्मत पर एक बड़ी व मोटी धनराशि खर्च की है।
20 फरवरी-2025 को सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल प्रस्तावों में बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने सफाई व्यवस्था में लगे वाहनों की मरम्मत पर करीब 67 लाख रुपए खर्च किए है। इन वाहनों की मरम्मत गत अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर में वैष्णों ट्रैडर्स गाजियाबाद से कराई गई है।
इसके अतिरिक्त राजा एंटरप्राइजेज रामलीला ग्राउंड हापुड़ से समय-समय पर वाहनों की मरम्मत कराई गई है और मरम्मत पर करीब 25 लाख रुपए खर्च हुए है। प्रश्न यह उठता है कि जब वाहन वर्कशाप में मरम्मत के लिए गए तो डीजल तो खर्च हुआ नहीं और संविदा कर्मचारियों ने भी कार्य नहीं किया।
नगर उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर नगर पालिका परिषद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग के वाहनों के रख रखाव, वाहनों की मरम्मत, डीजल की खपत तथा संविदा कर्मचारियों को भुगतान के मामले की जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

