हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में लेखपाल ने एक व्यक्ति के खिलाफ सरकारी भूमि पर मकान बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल सुभाष चंद्र मीणा ने बताया कि गांव सपनावत में वर्तमान खतौनी खाता संख्या 1280 पर खसरा संख्या 780 की जमीन राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में सार्वजनिक प्रयोजन के रूप में दर्ज है। गांव सपनावत का रहने वाला सुभाष 500 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण करके मकान बना रहा है। लेखपाल का आरोप है कि निर्माण को पूर्व में अनेकों बार रुकवाया गया था। इसके बाद भी सुभाष ने पक्की डीपीसी भरकर मकान का फाउंडेशन तैयार कर लिया और निर्माण कर लिया। इसके बाद भी सुभाष आगे भी मकान का निर्माण कार्य को जारी रखने की धमकी दे रहा है। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
