ट्रांसफार्मर में लगी आग पर पाया काबू
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के मेन चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर लोग एकत्र हुए और बिजली विभाग के साथ आग पर पानी डालकर काबू पाया।
मामला बाबूगढ़ छावनी के मेन चौराहे का है जब ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग की वजह से आग लगने से क्षेत्रवासियों में हाहाकार मच गया। आसपास मौजूद लोग ने विद्युत विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर लाइनमैन अनुज कुमार, सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। समय पर आग पर काबू पा लिया गया।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
