डेढ़ लाख रूपए का मोबाइल एक हजार में ले गया, पुलिस ने दबोचा

0
52








डेढ़ लाख रूपए का मोबाइल एक हजार में ले गया, पुलिस ने दबोचा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में लग्जरी गाडियों में चलने वाले संजीव यादव के विरुद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। संजीव यादव पर एक मोबाइल विक्रेता से एक हजार देकर डेढ़ लाख रूपए का मोबाइल लेने तथा पैसे मांगने पर दुकानदार को डराने धमकाने का आरोप है।

थाना सिम्भावली गांव बक्सर निवासी राहुल शर्मा की गढ़‌मुक्तेश्वर में घंटाघर पर एनसीआर मोबाइल लाईफ के नाम से मोबाइल की दुकान है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गढ़‌मुक्तेश्वर का संजीव यादव एक हजार रुपए देकर डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल ले गया और पैसे मांगने पर डरा-धमका रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here