शीतगृहों में आलू भंडारण का नहीं बढ़ेगा शुल्क
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आलू भंडारण के शुल्क को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी गुरुवार को लखनऊ में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय में पहुंचे जहां किसान संगठन और शीतगृह एसोसिएशन की बैठक हुई। किसानों ने कहा कि शीत गृहों में आलू भंडारण का शुल्क नहीं बढ़ना चाहिए। बताया जा रहा है कि इस संबंध में पत्र निदेशालय से उद्यान विभाग हापुड़ को भी मिला है जिसके आधार पर आलू भंडारण शुल्क नहीं बढ़ने की घोषणा की गई है। इस संबंध में जिला उद्यान अधिकारी डॉक्टर हरित कुमार ने बताया कि लखनऊ निदेशालय में बैठक के दौरान आलू भंडारण के पुराने शुल्क पर ही सहमति बनी है। इस संबंध में निदेशालय से जानकारी मिली है। हापुड़ में भी पिछले साल वाली दरे ही लागू रहेंगी। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, कटार सिंह, बबलू दुबे, अंकित चौहान, राजकुमार तोमर, पवन हुड आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166
