रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, यह ट्रेन रहेगी 23 तक निरस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से बड़ी संख्या में यात्री शटल पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करते हैं लेकिन शटल पैसेंजर ट्रेन 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि पिछले कुछ समय से निरस्त चल रही कुछ ट्रेनों का संचालन पुन: चालू हो चुका है।
बुलंदशहर से तिलक ब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर ट्रेन से बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। इस ट्रेन का स्टॉपेज हापुड़ में भी है। मुरादाबाद रेल मंडल के बालामऊ रेल खंड में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते 14 से 19 फरवरी तक मेगा ब्लॉक रहा। ऐसे में हापुड़ ठहरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया था। बुलंदशहर से तिलक ब्रिज के बीच चलने वाली शटल पैसेंजर का संचालन भी 17 से 20 फरवरी तक निरस्त किया गया था जिसे बढ़ाकर अब 23 फरवरी तक कर दिया गया है। तकनीकी कारणों के कारण शटल पैसेंजर ट्रेन का संचालन 23 तक निरस्त रहेगा।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996

