हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोर मकान से डेढ़ लाख रुपए की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए। परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।आपको बता दें कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णगंज निवासी कासिफ पुत्र कदीर ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह मकान का ताला लगाकर कहीं चले गए थे। चोर मकान में दाखिल हुए जिन्होंने मकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की नकदी और चार से पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए जब कासिफ घर पहुंचे तो मकान का टूटा ताला देख उनके होश उड़ गए। मकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने 112 डायलकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। साथ ही थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।