हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला रामगढ़ी में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब पेपर कटिंग के एक गोदाम में रखी रद्दी में आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
मामला गुरुवार की देर शाम का बताया जा रहा है। हापुड़ के अपना घर कॉलोनी निवासी ऋषभ गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता की रामगढ़ी में स्क्रैप ट्रेडिंग बाजार के नाम से पेपर कटिंग का गोदाम है जिसमे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंक दी जिसके बाद यह आग लगी। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
