हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में मकान की छत का कुछ हिस्सा गिरने से परिवार बाल-बाल बच गया। इस दौरान चीख पुकार मच है। परिवार के मुखिया इस्लामुद्दीन ने बताया कि रविवार की सुबह 9 बजे जब परिवार के दो बच्चे और दिव्यांग पत्नी घर में सो रहे थे तो अचानक से छत का कुछ हिस्सा गिर गया। हादसे के दौरान परिवार के दो मासूम बच्चे और दिव्यांग पत्नी बाल-बाल बच गई। इस दौरान परिवार का थोड़ा नुकसान हुआ है।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा
