गाय ने वृध्दा को उठा कर पटका, टूटी हड्डी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाय को रोटरी खिलाने निकली वृद्ध महिला को गाय ने उठाकर पटक दिया जिस कारण वृद्धा के कूल्हे व बाजू की हड्डी टूट गई। वृद्धा को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। यह मामला हापुड़ के में मेरठ रोड पर स्थित सर्वोदय कालोनी में बुधवार की सुबह का है।
जानकारी के अनुसार मेरठ रोड स्थित सर्वोदय कालोनी निवासी शिक्षा देवी (75 वर्षीय) सुबह करीब साढ़े आठ बजे गाय को रोटी खिलाने के लिए गई थीं। सड़क पर खड़ी गाय ने रोटी खिलाते समय उनको उठाकर सड़क पर पटक दिया। घायल महिला नमो अस्पताल ले गए। गाय के हमले में शिक्षा देवी की कूल्हे व बाजू की हड्डी टूट गई।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी


