दबंगों के हमले में घायल प्रधान पति अस्पताल में भर्ती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दबंगों के जानलेवा हमले में प्रधानपति बुरी तरह घायल हो गया। घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस हमलावरों की खोज कर रही है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर जट्ट में तालाब की सफाई का विरोध कर रहे आरोपियों ने ग्राम प्रधान पति पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बाबूगढ़ थाने में दी तहरीर में गांव श्यामपुर जट्ट के ग्राम प्रधान पति जितेंद्र ने बताया कि बुधवार को वह गांव स्थित सरकारी तालाब की सफाई करा रहे थे। इसी बीच गांव के कुछ लोग मौके पर आ गए और सफाईका विरोध लगे। आरोपियों ने गाली गलौज कर पीड़ित से अभद्रता कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
लहूलुहान हालत में पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजयं गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिल गई है। जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

