जला हुआ शव दिल्ली के कपड़ा व्यापारी का निकला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली के गांव सिखैड़ा के पास हाईवे किनारे 13 जनवरी को मिले जले हुए शव की पहचान दिल्ली के कपड़ा व्यापारी नासिर के रुप में की गई। व्यापारी की अन्यत्र गोली मार कर हत्या कर दी गई और शव को थाना सिम्भावली क्षेत्र में फैंक कर जलाया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में है। सिंभावली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के किनारे 13 जनवरी को एक युवक का जला हुआ शव मिला था। बुधवार को इसकी शिनाख्त दिल्ली के कपड़ा व्यापारी के रूप में हुई। मृतक के भाई ने जूते और जींस से शिनाख्त की।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे स्थित गांव सिखेड़ा के पास 13 जनवरी को एक युवक का जला हुआ शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। इसके बाद शव की शिनाख्त मिटाने के लिए हत्यारोपियों ने पेट्रोल डालकर शव जला दिया था। शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के थानों में पोस्टर जारी किए थे। बुधवार को दिल्ली के कबीर नगर थाना वेलकम निवासी युवक ने थाने पहुंचकर मृतक के जूते और एक जींस के टुकड़े से उसकी शिनाख्त नासिर के रूप में की। युवक ने बताया कि नसीर दिल्ली के कबीर नगर में रहकर कपड़े का व्यापार करता था। 12 जनवरी को रात में खाना खाने के बाद वह घर से घूमने निकला था। जिसकी अज्ञात हमलावरों ने अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या की और शव हाईवे किनारे फेंककर जला दिया।
सिंभावली पुलिस ने बताया गया है कि मृतक मूलरूप से बदायूं जिले के थाना वजीरगंज के गांव का रहने वाला है। वह 20 साल पहले परिवार के साथ दिल्ली के कबीरनगर में आकर रहने लगा था। मृतक की चार लड़कियां हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
