घर से किशोरी का अपहरण, नकदी व जेवरात भी चुराए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की 17 साल की किशोरी का एक युवक ने अपने साथी की मदद से अपहरण कर लिया। आरोपी किशोरी के घर से 1.30 लाख रुपए और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। अनहोनी की आशंका देख स्वजन ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि 20 जून को उसकी 17 साल की बेटी संदिग्ध अवस्था में घर से लापता हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि आवास विकास कॉलोनी के जुनैद ने उसकी बेटी का घर से अपहरण कर लिया। आरोपी घर से 1.30 लाख रुपए, सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गया। परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि पुत्री के अपहरण में गुलाब भी शामिल है। पुलिस ने दोनों नामजद पर मुकदमा दर्ज किया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
