स्टंट: हापुड़ के गली-मोहल्लों में बाइक सवार बना सुपरमैन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): युवाओं पर स्टंट बाजी का जुनून इस कदर चढ़ा है कि वह अपनी जान को जोखिम में डालने से नहीं कतरा रहे। ताजा मामला हापुड़ के शिवपुरी से सामने आया है जहां एक बाइक सवार बाइक पर स्टंट करता हुआ दिखाई दिया। बाइक सवार खुद को सुपरमैन समझ रहा है जिसने अपने दोनों पैर बाइक के ऊपर रख लिए और चलती बाइक पर लेट गया जिसने भी इस दृश्य को देखा वह चौंक गया। इस तरह का स्टंट करना जानलेवा साबित हो सकता है। लोगों ने मामले में नाराजगी ज़ाहिर की है।
आपको बता दें कि मंगलवार को हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो हापुड़ के शिवपुरी की बताई जा रही है जिसमें एक बाइक सवार बाइक पर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। ऐसा करना खतरनाक है यदि संतुलन बिगड़ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। यह बाइक सवार अपने साथ-साथ औरों की जान को भी जोखिम में डाल रहा है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483


