Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस के साथ तहसीलदार ने तहसील के गेट नंबर-2 के पास संचालित होटल को सील कर दिया है। होटल में देह व्यापार चल रहा था। जब पुलिस-प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की तो दो प्रेमी जोड़े मिले जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया और होटल पर कार्रवाई करते हुए उस पर सील लगा दी।
जानकारी के अनुसार धौलाना तहसील के गेट नंबर-2 के पास एक होटल चल रहा था। सूचना मिली कि होटल में देह व्यापार चल रहा है जिसके बाद तहसीलदार प्रवेश कुमार ने तहसील परिसर से चंद दूरी पर स्थित होटल पर पुलिस बल के साथ छापा मारा तो वहां से दो प्रेमी जोड़े मिले। इसके बाद पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया और होटल को सील कर दिया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069


