दो बदमाशों से चोरी का माल बरामद
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड नगर पुलिस ने चोरी की एक वारदात का खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे मु0अ0सं0-757/24 धारा 305, 317(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल एक एलईडी तथा तार का बंडल बरामद किया किया है।आरोपी हापुड के मौहल्ला चन्द्र लोक कालोनी का सुमित उर्फ राहुल तथा लज्जापुरी का अभिषेक है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
