हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगे कार्तिक मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक आधिकारी लगातार जुटे हुए हैं। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मेला स्थल व घाटों का बीती देर रात निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने इस दौरान व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। क्षेत्राधिकार गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम के साथ एसपी ने क्षेत्र में पैदल गश्त भी की। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने अस्थाई गढ़ मेला पुलिस लाइन में मेला ड्यूटी में लगे समस्त जोनल और सेक्टर प्रभारी और अस्थायी थाना प्रभारी को ब्रीफ कर मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए। एएसपी ने इसी के साथ मेला क्षेत्र में बने अस्थाई थाना नक्का कुआं, मस्तराम कुटी एवं सदर बाजार का भी निरीक्षण किया।
दातों का इंप्लांटेशन कराएं: 7668219093
Home शहर चुनें Garh Mukteshwar News | गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ देर रात एसपी पहुंचे गढ़ मेला, किया निरीक्षण