गढ़: खाद्य विभाग ने लिए 12 नमूने, आबकारी ने पकड़ी 200 लीटर शराब

0
37
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगे कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए अधिकारी मैदान में डटे हुए हैं। समस्त विभाग उचित कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भी गढ़ मेले में अभियान चलाया। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ा तो वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य सामग्री के नमूने लिए और दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा कराई।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि अभी तक 12 से अधिक दुकानों से नमूने लिए जा चुके हैं जबकि 112 से अधिक दुकानों पर खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट चस्पा कराई गई है। वहीं आबकारी विभाग का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में 200 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। मेले में आबकारी विभाग की टीम 24 घंटे काम कर रही है। अवैध शराब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हापुड़: सुपर 99 से खरीदें दिवाली के लिए गिफ्ट्स और भी बहुत कुछ: 6396676540

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here