सिंभावली: लाखों के आभूषण व नकदी चोरी, जांच शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हाजीपुर में घर में घुसे चोर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी चुराकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
गांव निवासी सौरभ ने बताया कि उसके परिवार में शादी है जिसकी वजह से दिल्ली निवासी उसकी बहन के अलावा अन्य रिश्तेदार भी घर में आए हुए हैं। मामला शनिवार की रात का है जब वह, परिजन और अन्य रिश्तेदार घर में सोए हुए थे। रविवार की सुबह जाग होने पर देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर में घुसकर अलमारी और संदूक के ताले तोड़ दिए। चोर घर में रखी नौ हजार रुपए कीमत की नकदी, 84 तोला चांदी और 9 तोले सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गए। पीड़ित ने परिजनों के साथ सामान काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी। पीड़ित ने चोरी के संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

