हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के चंडी मंदिर के पीछे स्थित एक मकान में कुछ लोगों ने व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर डंडों व बेल्ट से पिटाई की जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में दो नामजद व अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
गांव गोयना निवासी भंवर सिंह ने बताया कि दो महीने पहले उन्होंने अपनी दो गाय आबिद निवासी गांव निडौरी के माध्यम से कपिल निवासी चंडी मंदिर के पीछे पिलखुवा को बेची थी। 20 फरवरी की दोपहर लगभग 3:30 बजे आरोपी कपिल उनके घर के बाहर गाली गलौज कर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने लगा। आसपास के लोगों को देखकर आरोपी चुप हो गया और उसने आबिद के घर में चलने की बात कही। वह आबिद के घर जाने के लिए आरोपी के साथ चले गए। आरोप है कि लोगों ने व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी हत्या का प्रयास किया और जमकर मार पिटाई की। साथ ही 10 हजार रुपए भी पेटीएम करा लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
