हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद आरोपी युवक को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी रवि कुमार ने बताया कि 20 फरवरी की रात लगभग 8:30 बजे वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातें कर रहा था। इसी बीच गांव का सागर पांच लोगों के साथ उनके घर में जबरन घुस आया और आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन्हें जमकर पिटा। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सागर व पांच अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

