हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए, इसके बाद मतगणना शुरू हुई। रविवार की रात 9:00 तक धुंधली तस्वीर स्पष्ट हो गई। प्रधान पद पर संजय गुप्ता टायर वाले, उप्रधान पद पर लोकेश गुप्ता (बब्बू सर्राफ), मंत्री पद पर मोहित जैन (अचार वाले), उप मंत्री पद पर अंकुर कंसल, कोषाध्यक्ष पद पर संजीव विजय गुप्ता तथा लेखा निरीक्षक पद पर दीपक गर्ग एडवोकेट विजयी हुए। विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
