Photo: Library
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर में 20 अक्टूबर की रात सांप के डसने के कारण एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। सरकार की ओर से पीड़ित परिजनों को 12 लाख की सहयोग राशि दी गई है। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि सहयोग राशि बैंक खाते में दी गई है।
ज्ञात हो कि करवा चौथ की रात 20 अक्टूबर को बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी रिंकू की पत्नी पूनम, बेटी साक्षी और बेटा कनिष्क जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे थे कि रात में अचानक पूनम को किसी के काटने का अंदेशा हुआ। जैसे ही उसकी आंख खुली तो देखा की बेटी और बेटे के मुंह से भी झाग निकल रहे हैं। इसके बाद वह बेहोश हो गई। तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन तीनों की मौत हो गई। एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद शासन स्तर से आपदा में होने वाली मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चार लाख का मुआवजा दिया जाता है। सदरपुर में तीन मौत के मामले में रिंकू को खाते में 12 लाख की सहयोग राशि दी गई है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़