स्वदेशी गाय पालने पर सरकार दे रही 50% अनुदान

0
381







Photo: Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दूध उत्पादन को बढ़ावा देने और स्वदेशी गाय पालने के लिए अब 50% अनुदान मिलेगा जिससे पशुपालकों को राहत मिलेगी। मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना से 50 फ़ीसदी अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। क्षेत्र के किसान व पशु पालक इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन सिंह ने बताया कि मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों को स्वदेशी नस्ल की गाय का पालन करना होगा। इस योजना को लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। योजना का लाभ पाने के लिए किसान विभाग में आवेदन कर सकते हैं। योजना की कुल कीमत करीब 23 लाख 60 हजार रुपए हैं जिसके तहत स्वदेशी गाय पालने के लिए सरकार लागत का 50 फ़ीसदी अनुदान भी देगी। योजना हेतु पालकों को गिर, साहीवाल और थारपारकर नस्ल की गायों को पालन करना होगा। योजना के तहत अधिकतम 10 स्वदेशी गायों के साथ डेरी शुरू करनी होगी। इसके लिए सरकार ने एक गाय की अनुमानित लागत एक लाख रुपए मानी है। आवेदन 30 नवंबर तक होगा। जिले के चार लोगों का चयन लॉटरी के माध्यम से होगा।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here