हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): छात्रों को प्रवेश दिलाने के नाम पर रुपए हड़पने का धंधा चल रहा है। जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी छात्रा को जीएनएम में प्रवेश दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 25 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी दीप माला गौतम ने बताया कि वह काफी समय से जीएनएम होम्योपैथिक में दाखिला लेना चाहती थी। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी शिक्षक से हुई जिसने उसे कोर्स में दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया और उसके बदले 25 हजार रुपए मांगे। आरोपी के बैंक खाते में पीड़िता ने 25000 रुपए ट्रांसफर कर दिए तो शिक्षक ने बताया कि उसका दाखिला गाजियाबाद के मशहूर स्थित कॉलेज में हो चुका है। इसके बाद वह कॉलेज पहुंची और जानकारी की तो पता चला कि इस संबंध में कोई प्रक्रिया नहीं की गई है। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867