
हापुड़ में सड़क का उद्घाटन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के सोटावाली के मुख्य गेट से नन्हे की दुकान तक नाली व हॉटमिक्स सड़क के निर्माण कार्य का फीता काटकर चेयरमैन पुष्पा देवी ने किया। सड़क निर्माण पर करीब 35 लाख रुपए खर्च होंगे और सभी को विकास का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर नगरपालिका अधिकारी, सभासद व लोग उपस्थित थे।

























