
भतीजे ने चाचा के सिर पर किया फावड़े से हमला
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर में शनिवार को पुरानी रंजिश में भतीजे ने अपने चाचा के सिर पर फावड़े से वार कर उसे घायल कर दिया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला 20 दिन पहले का है। घर में भतीजा अपने घर में बहन को पीट रहा था। तभी चाचा विजेंद्र ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था। इस बात से नाराज भतीजे ने शनिवार को मौका देखकर अपने चाचा पर हमला कर दिया। इस दौरान चाचा घायल हो गया। फावड़े से उसके सिर पर वार किया जिसे काफी ज्यादा चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

























