जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर में बुधवार को राशन डीलर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। भारत स्वयं सहायता समूह की रेखा सैनी की जीत हुई जो कि अब नई राशन डीलर होंगी।
गांव की प्रधान राधा शर्मा के पति पंकज शर्मा ने बताया कि राशन डीलर पर अनियमितता के आरोप लगे थे जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई और 4 सितंबर को चुनाव तय हुए लेकिन किसी कारणवश्त 4 तारीख को चुनाव नहीं हो सके जो 13 सितंबर यानी बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। चुनाव में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जहां भारत स्वयं सहायता समूह की रेखा सैनी ने जीत हासिल की।
Home शहर चुनें Hafizpur News | हाफिज़पुर न्यूज़ हरसिंहपुर में राशन डीलर का चुनाव हुआ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न