हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव महमुदपुर की ग्राम प्रधान सरलेश तेवतिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने ग्राम प्रधान सरलेश तेवतिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। धारा 95 1(छ) के तहत यह नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बता दें कि यह पत्र 4 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय हापुड़ से जारी हुआ है।
दरअसल महमूदपुर की प्रधान सरलेश तेवतिया पर गांव महमूदपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार तेवतिया पुत्र सत्यवीर सिंह, मंगत सिंह पुत्र देशराज सिंह, कपिल पुत्र रणवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह पुत्र मुकुट सिंह और अरुण सिंह पुत्र रमेश चंद्र ने मई 2021 से अब तक गांव में ग्राम पंचायत निधि से हुए विकास कार्यों को लेकर अनियमित का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।
शिकायत के आधार पर 18 अक्टूबर 2022 को जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ एवं सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई प्रथम हापुड़ को जांच अधिकारी नामित करते हुए प्रकरण में जांच कर जांच आख्या उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए थे। बता दें कि 2 मार्च 2023 को जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ ने जांच आख्या प्रेषित की।
इस दौरान क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शासनादेश के अंतर्गत बजाज, सिस्का, ओरिएंट, कॉम्पंटन, विप्रो, फिलिप्स, हैवेल्स, पैनासोनिक एवं एवरेडी मेक लाइट लगाना अनुमन्य किया गया जबकि ग्राम प्रधान द्वारा दूसरी कंपनी आरवी पावर 50 w ip66 की लाइट लगाई गई। इसी के साथ हैंडपंप की मरम्मत, टीडीएस कटौती, हैंड पंप रिबोर आदि को लेकर ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण मांगा गया है यदि समय सीमा के भीतर साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई होगी।